Daily Archives: May 18, 2021

एम्सः कोविड काल में गर्भवती महिलाओं के लिए चिकित्सकीय परामर्श, आप भी जानें…

कोरोना की दूसरी लहर गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक है। कोरोना से संक्रमित होने पर ऐसी महिलाओं की श्वसन प्रणाली प्रभावित हो सकती है और उनका जीवन जोखिम में पड़ सकता है। एम्स ऋषिकेश ने इस मामले में उन्हें विशेष एतिहात बरतने की सलाह दी है।

गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है। वायरस के संक्रमण से उनको और उनके गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के जीवन को गंभीर खतरा हो सकता है। इस बाबत निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कान्त जी ने बताया कि गर्भवती महिला को यदि पहले से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर अथवा हृदय संबंधी बीमारी है तो जोखिम बढ़ने से उन दोनों के जीवन को ज्यादा खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस के कारण इन महिलाओं की श्वास नलियों में संक्रमण तेजी से फैलने लगता है। साथ ही उसे आईसीयू और वेन्टिलेटर सपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कान्त जी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से विशेष सचेत रहने की आवश्यकता है। जरा सी लापरवाही मां और शिशु दोनों के जीवन पर भारी पड़ सकती है।

स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जया चतुर्वेदी जी ने बताया कि यदि कोई गर्भवती महिला कोरोना ग्रसित हो जाए, तो उसे अति शीघ्र चिकित्सकीय परामर्श लेकर कोविड उपचार शुरू करना चाहिए। उपचार लेने में देरी होने पर उनका जीवन जोखिम में पड़ सकता है। उन्होंने आगाह किया कि गर्भवती महिलाएं चिकित्सीय परामर्श के बिना दवाओं का सेवन बिल्कुल नहीं करें। गर्भवती महिलाओं की देखभाल और कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना संक्रमण इतना खतरनाक है कि समय पर उपचार शुरू नहीं किए जाने पर पेट में पल रहे शिशु की मृत्यु भी हो सकती है। इसके अलावा महिला की सर्जरी कर जन्म के तुरन्त बाद नवजात शिशु को एनआईसीयू में रखने की स्थिति भी आ सकती है। ऐसे हालातों में प्रसूता को वेन्टिलेटर सपोर्ट में रखने की संभावना दोगुनी बढ़ जाती है। डाॅ. जया चतुर्वेदी जी ने ऐसी महिलाओं के लिए निम्न बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई है।

उपाय और सावधानियां-

1. अधिक उम्र वाली गर्भवती महिलाओं को उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय रोग की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इस कारण उन्हें सांस लेन में परेशानी बढ़ जाती हैं। ऐसे में इन्हें ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है।
2- सामाजिक दूरी बनाकर बार-बार हाथ धोना नहीं भूलें।
3- घर पर भी मास्क का अनिवार्य इस्तेमाल करें।
4- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
5- श्वसन संबंधी किसी भी लक्षण को नजरअंदाज नहीं करें।
6- अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें।
7- खांसी या छींक आने पर अपनी मुड़ी हुई कोहनी या टिश्यू पेपर से अपने मुंह और नाक को ढकें।
8- सुरक्षित रहें। लगातार खांसी और तेज बुखार होना कोरोना संक्रमण के संकेत हैं। इन लक्षणों वाले व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें।
7- ताजा भोजन खाएं और खूब पानी पिएं।

गर्भस्थ शिशु पर प्रभाव और जोखिम-

1- भ्रूण पर प्रभाव- प्रसव का समय से पहले होना, सर्जरी की आवश्यकता पड़ना और नवजात की देखभाल करने में जोखिम होना।
2- कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला गर्भावस्था या प्रसव के दौरान बच्चे को भी संक्रमित कर सकती है।

चिकित्सक की सलाह-

1- कोविड लक्षणों वाली गर्भवती महिलाओं को परीक्षण के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
2- लक्षण नजर आने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।
3- चिकित्सक के पास बार-बार जाने के बजाए संभव हो तो फोन द्वारा परामर्श लेें।
4- डिलीवरी का समय नजदीक है, तो तनाव में न रहें। ईमेल, संदेश या वीडियो चैट के माध्यम से अपने प्रियजनों और रिश्तेदारों के संपर्क में रहें। अत्यधिक काम न करें और अधिकाधिक आराम करें।
5- स्तनपान करवाते समय हर बार हाथ धोना नहीं भूलें।

उत्तराखंडः विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सीएम ने दी वित्तीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अन्तर्गत देवीखेत-स्यालना हल्का वाहन मार्ग के निर्माण (द्वितीय चरण-लागत 01 करोड़ 13 लाख) की प्रशासकीय एवं … अधिक पढ़े …

वेदऋचाओं के उदघोष के साथ ब्रह्ममुहुर्त में मेष लग्न, पुष्य नक्षत्र में खुले बदरी विशाल के कपाट

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को वैदिक मंत्रोचार एवं शास्त्रोक्त विधि-विधान से आज मेष लग्न पुष्य नक्षत्र में प्रातः 4 बजकर 15 मिनट पर खोल दिये गये है। ग्रीष्म काल में निरंतर भगवान बदरीविशाल की पूजा- अर्चना होगी। … अधिक पढ़े …

कोविड रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जानी उत्तराखंड की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उत्तराखंड समेत 10 राज्यों के 46 जिलाधिकारी एवं आयुक्तगणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक लिया। ’इसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल जुड़ते हुए प्रतिभाग किया।’ उत्तराखंड से … अधिक पढ़े …

उत्तराखंडः सीएम ने अपनी घोषणाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को गुणवत्ता में कोई समझौता न करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहरी विकास एवं आवास विभाग की मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता … अधिक पढ़े …

निर्मल बाग विस्थापित में जरूरतमंदों को मिला राशन, व्यापार महासंघ ने बांटी किटें

निर्मल बाग विस्थापित क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व व्यापार महासंघ के कोर कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला व नगर उद्योग व्यापार महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल द्वारा जरूरत मंद परिवारों को राशन किट दी गई। मौके पर … अधिक पढ़े …

कोविड काल में बेरोजगार हुए चालक, परिचालकों की मदद को तैनात लायंस क्लब डिवाइन

कोविड काल में बेरोजगार हुए चालक और परिचालकों की मदद करने की लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने ठानी है। क्लब लगातार बेरोजगार हुए चालक और परिचालकों को राशन उपलब्ध करवा रहा है। आज भी क्लब की ओर से चार धाम … अधिक पढ़े …