निर्मल बाग विस्थापित में जरूरतमंदों को मिला राशन, व्यापार महासंघ ने बांटी किटें

निर्मल बाग विस्थापित क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व व्यापार महासंघ के कोर कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला व नगर उद्योग व्यापार महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल द्वारा जरूरत मंद परिवारों को राशन किट दी गई।

मौके पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज कोरोना महामारी के चलते अगर कहीं सबसे अधिक प्रभावित गरीब परिवार है तो वे निर्मल बाग विस्थापित क्षेत्र में हैं। इस क्षेत्र में न तो ग्रामसभाओं का गठन है न ही यहॉं चुने जनप्रतिनिधियों ने आकर कोई खोज खबर ली है। यहॉं बहुत से गरीब परिवारों को आज सूखा राशन वितरण किया गया और भविष्य में भी हम लोग यथा सम्भव मदद करेंगे।

व्यापार महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल ने बताया कि महासंघ व्यापारियों की समस्याओं के साथ आम जरूरतमंद नागरिक को भी मदद पहुँचाने का कार्य कर रहा है और आज जब हम लोगों को जानकारी मिली कि निर्मल बाग विस्थापित क्षेत्र में बहुत से परिवारों की लॉक डाउन के चलते स्थिति अच्छी नहीं है तो हमने यहॉं आकर कुछ लोगों को राशन किट दी परन्तु यहॉं पर जरूरतमंद अधिक होने के कारण हम दोबारा यहॉं मदद को आयेंगे।

राशन वितरण में धर्मेन्द्र गुलियाल, मनीष मैठाणी, प्रेमलाल मैठाणी, यशपाल बुटोला, सोहन लाल जोशी, करण पडियार, राजेश नेगी, उपेन्द्र माली, रामपाल पडियार, मदन लाल, विशन रावत, हिमांशु जाटव आदि मौजूद थे।