Daily Archives: May 5, 2021

उत्तराखंडः उद्योगों में सहयोग के लिए सीएम की बड़े उद्योगपतियों से वार्ता

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य में कोविड के खिलाफ लङाई में उद्योगों से सहयोग लेने के लिये देश के जाने माने उद्योगपतियों से वार्ता की है। उन्होंने अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार आदित्य बिड़ला से बात कर देवभूमि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थिति से अवगत कराया। साथ ही कोविड 19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रभाव से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएसआर में कोविड से संबंधित मेडिकल इक्वीपमेंट देने का अनुरोध किया। दोनों उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
इसी क्रम में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महेंद्रा और पेटीएम के विजय शेखर शर्मा के साथ वर्चुअल मीटिंग करते हुए प्रदेश में कोविड से लङाई में सीएसआर के तहत राज्य सरकार का सहयोग करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने सहायता मेडिकल उपकरणों के रूप में दिये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि सीधे आवश्यक मेडिकल इक्वीपमेंट देने से राज्य सरकार को सरकारी औपचारिकताएं नहीं करनी पङेंगी और अनावश्यक विलम्ब नहीं होगा।

आनंद महिंद्रा के साथ वार्ता में मुख्यमंत्री ने 1000 आक्सीजन सिलेंडर, 1000 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स, एमआरई मशीन, 10 मेडिकल ऑक्सिजन जेनरेटर (छोटा अक्सीजन प्लांट) 500 बी.आइ.पी.ए.पी 500 सी.पीए.पी, मॉनिटर इत्यादि सहित करोना संक्रमण से बचाव के अन्य उपकरण उपलब्ध कराने का आग्रह किया। आनंद महिंद्रा ने हर सम्भव सहयोग देने के प्रति मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया। वर्चुअल मीटिंग मे महेंद्रा ग्रूप के वरिष्ठ अधिकारी अनीश शाह, मनोज, श्रुति, कवींद्र सिंह व उज्बेक ईरानी मौजूद थे।

एक अन्य वर्चूअल मीटिंग में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वार्ता की। मुख्यमंत्री ने उन्हें भी राज्य की आवश्यकताओं से अवगत कराया। पेटीएम के सीईओ ने 100 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स उत्तराखण्ड को शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने आनंद महिंद्रा और विजय शेखर शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से कोविड से लड़ाई में अवश्य जीत हासिल करेंगे। वर्चुअल मीटिंग में उद्योग जगत से समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल भी उपस्थित थे।

हाथ धोने की आदत बचपन में ही सिखाएंः डाॅ. गौरव संजय

विश्व हाथ स्वच्छता दिवस प्रतिवर्ष 5 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर वर्ष दुनिया भर में लाखों मरीज संक्रमणों से प्रभावित होते है जिनमें से आधे से ज्यादा संक्रमण को हाथों … अधिक पढ़े …

जिला देहरादून में 10 मई तक विस्तारित हुआ कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर मंत्रियों के साथ औपचारिक बैठक में नहीं बन पाई। प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन पर बात अब देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के पूरे जिले में लगेगा। पूर्ण कोरोना कर्फ्यू शासकीय प्रवक्ता सुबोध … अधिक पढ़े …

निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान को घर-घर शुरू किया जाए

तपोवन स्थित श्री स्वामी समर्पण शिवानंद हॉमोपथिक निशुल्क हॉस्पिटल, आईएसवाईएएफ ट्रस्ट की ओर से कोरोना से रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन को आवश्यक बताया गया। स्वामी समर्पण आश्रम की परमाध्यक्ष अवधूत स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने कहा कि वैक्सीनेशन को घर-घर जाकर … अधिक पढ़े …

ऋषिकेश विधानसभा की सभी पंचायतों में टीकाकरण केंद्र खोलने के निर्देश

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने तहसीलदार अमृता शर्मा को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी 16 ग्राम पंचायतों में कोरोना वैक्सीन हेतु टीकाकरण केंद्र खोलने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान भी मौजूद थे। स्पीकर … अधिक पढ़े …

सेवा इंटरनेशनल संस्था ने सीएम को दिए पांच आक्सीजन कंसेंट्रेटर्स

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आज सेवा इंटरनेशनल संस्था की ओर से 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भेंट किए गये। इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स का उपयोग महंत इन्द्रेश अस्पताल द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुश्किल का समय है। हम सभी … अधिक पढ़े …

बंगाल में भाजपाईयों की हत्या के विरोध में राज्यसभा सांसद का धरना

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में आज राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने धरना दिया। बंसल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर जो प्रहार हो रहा है हम सभी इस विपत्ति काल में बंगाल के … अधिक पढ़े …