भरत विहार में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की घोषणा

भरत विहार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने क्षेत्र में सामुदायिक भवन के लिए अपनी निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही साढ़े चार साल में किए गए विकास कार्यों से लोगों को रूबरू कराया।
रविवार को भरत विहार के शिवा इनक्लेव में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, सीवर सहित अन्य विकास कार्य किए गए हैं। उन्हीं विकास कार्यों के आधार पर ही वह आने वाले चुनाव में जनता के सामने जाएंगे। विपक्षी दलों द्वारा केवल जनता को बरगलाने का कार्य किया जा रहा है, विपक्षी दलों का जनता एवं क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। मौके पर पार्षद विकास तेवतिया, पार्षद तनु तेवतिया, एसपी अग्रवाल, पीके जैन, सुमित पंवार, देवेंद्र दत्त सकलानी, निर्मला कुमारी, रमन शर्मा, नीरज, डीपी भट्ट, शरद बिष्ट आदि उपस्थित रहे।