स्वयेसंवियों ने नशामुक्त उत्तराखंड थीम पर नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चौथे दिन का विशेष शिविर स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल एवं योग विद्यालय में रोज़ की तरह योगाभ्यास से प्रारम्भ हुआ साथ ही स्वयंसेवियों ने कदमताल का अभ्यास भी किया।

तत्पश्चात सभी स्वयंसेवी कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी के नेतृत्व में वीरपुरखुर्द में जनजागरुकता रैली के लिए रवाना हुए। वहां सभी छात्र-छात्राओं ने सम्पूर्ण जोश तथा एक नई उमंग के साथ जोर-शोर से नशामुक्त उत्तराखंड संस्कारयुक्त उत्तराखंड नशे की आदत देगी बीमरियों की दावत आदि नारे लगाते हुए रैली निकाली। साथ ही नशामुक्त उत्तराखंड थीम के ऊपर छात्रों द्वारा तैयार किये गये नुक्कड की नाटक की जगह-जगह पर प्रदर्शिनी कर स्थानीय लोगों को नशे की बुरी आदतों के प्रति जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए वहां स्थानीय लोगों की काफी संख्या मे भीड़ उमड़ी और नाटक के पश्चात लोगों ने जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ छात्रों का उत्साहवर्धन किया जिससे छात्रों में प्रसन्नता दिखाई दी।

राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय (प्रधानचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश) ने स्वयंसेवियों का निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा विशेष शिविर के दौरान बरते गए अनुशासन एवं किये गए सभी कार्यों की सराहना की तथा जीवन जीने के तौर-तरीकों से अवगत कराया।

बौद्धिक सत्र में प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले श्री बंशीधर पोखरियाल (प्रबंधक गायत्री विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल एवं सेवानिवृत्त शिक्षक श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज) कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर बौद्धिक सत्र कार्यक्रम का शुभारंभ कियाद्य मुख्य अतिथि बंशीधर पोखरियाल जी ने अपने उद्बोधन में एनएसएस के दायित्व, गुण, अनुशासन एवं व्यवस्थित दिनचर्या के ऊपर अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य साधारण नहीं होते बल्कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत किये गए कार्यों की सहयता से सभी स्वयंसेवी लोगों को अच्छे कार्यों के प्रति जागरूक करते हैं, आपदकाल में लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं तथा एक अच्छे समाज एवं देश के निर्माण में अपना अलग ही महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों द्वारा निकली गई जनजागरुकता रैली व नुक्कड़ नाटक की भी सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया छात्रों द्वारा यह रैली तीन दिनों से निकाली जा रही है जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थान पर रैली निकाली गई और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर अध्यापक नंदकिशोर भट्ट और अध्यापिका रीना पाटिल गुप्ता, वन्दना, अध्यापिका प्रियंका तोपवाल, सीमा, सोनालिका कुकरेती तथा स्वयंसेवी जतिन, आशीष, प्रवेश, हिमांशु, मुस्कान आदि उपस्थित रहे।