उत्तराखंड जन विकास मंच ने जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की

उत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा बिजली, पानी व नगर निगम ऋषिकेश के द्वारा संपत्ति कर बढ़ोतरी के विरोध स्वरूप होने वाला प्रस्तावित धरना चीफ ऑफ द डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य 13 सैन्य अधिकारियों की विमान दुर्घटना में असमय निधन के पश्चात आंदोलन 3 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया।
मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा व सचिव लेखराज भंडारी ने कहा कि विमान हादसे में विपिन रावत का निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। वे भारत के पहले सीडीएस थे, उन्होंने भारत के बहुत से कठिन सैन्य अभियानों में अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की थी। उन्होंने भारत सरकार से मांग की, कि सरकार विपिन रावत जी को मरणोपरांत देश का सर्वाेच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान करें। मंच के सभी सदस्यों व श्रद्धांजलि सभा में शामिल सभी लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
मंच के संरक्षक हरि सिंह भंडारी जी व जतिन जाटव ने देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों की विमान हादसे मे असमय मृत्यु पर शोक प्रकट किया और प्रभु से प्रार्थना की कि उनके परिवार को ईश्वर इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में विनोद शर्मा, विपिन शर्मा राजेंद्र पाल, मनीष चौहान, राजू गुप्ता, बेचन गुप्ता अंशुल अरोड़ा, नवीन भंडारी, रवि धमांदा, हिमांशु बड़ौला, राजेश राजभर, अर्जुन भंडारी, प्रदीप राजभर, हरेंद्र भंडारी, शेर सिंह, सुभाष मद्धेशिया, अनूप गुप्ता, कीमत गुप्ता, विनोद साहनी, शकल साहनी, महेंद्र, हरिनारायण, अनिल गुप्ता, संजीव, आलोक जैन आदि उपस्थित रहे।