अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए रमोला ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभा खैरी कला में जनसंपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान खैरी कला में जयेन्द्र रमोलाा को समर्थन देने के लिए भारी भीड़ जुट पड़ी, ग्रामीण में जयेन्द्र रामोल के साथ जुड़कर जनसंपर्क करने लगे।
कांग्रेसी प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान आम जनमानस का कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, ये निश्चित ही यह दर्शाता है कि प्रदेश में ओर विधानसभा ऋषिकेश में लोग परिवर्तन चाहते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उत्तराखंड में परिवर्तन लाना चाहते है।
15 साल से विधानसभा ऋषिकेश का विकास शून्य के बराबर हुआ है मुख्य तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र हित में कोई विकास कार्य नहीं किए हैं। रमोला ने कहा कि कांग्रेस को आशीर्वाद देकर जनता उन्हें सेवा करने का मौका जरूर देगी। क्योंकि जनता भाजपा सरकार द्वारा महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है पिछले पिछले 15 सालों में ऋषिकेश की जनता ने बहुत सहा है परंतु अब और नहीं जनता भाजपा को सबक सिखा कर रहेगी।
कांग्रेस नेता दिनेश पंवार कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और यह परिवर्तन की लहर है, आम जनमानस का अपार स्नेह कांग्रेस को भरपूर मिल रहा है, विधानसभा ऋषिकेश में 15 सालों से सत्ता में राज कर रहे प्रोटोकॉल विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता के साथ विकास के नाम पर खिलवाड़ हुआ है, अब ऋषिकेश की जनता निकम्मी भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।