देहरादून में मास्क न पहनने वाले को नहीं मिलेगा पेट्रोल

देहरादून में कोरोना के खिलाफ जंग में पेट्रोल पंप संचालक भी आगे आए है। पंप संचालकों ने पेट्रोल पंपों पर आने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मास्क न पहनने वाले को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक पेट्रोल पंपों पर नो मास्क, नो फ्यूल के बैनर व पोस्टर भी चिपकाए गए हैं। कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके, इसके लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। देहरादून पेट्रोल पंप एसोसिएशन के मीडिया प्रवक्ता विवेक गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है। कहा कि अब जो भी पेट्रोल पंपों पर बिना मास्क के आएगा, उसे पेट्रोल डीजल नहीं दिया जाएगा।