भाजपा को मां बताकर नए सीएम ने पहले ही दिन अपने इरादे किए स्पष्टः खरोला

कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि प्रदेश के नए सीएम ने पहले ही दिन अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। उनका कहना है कि भाजपा उनकी मां है और वह मां की रक्षा और उसका मान सम्मान रखेंगे। जबकि हिंदुस्तान का हर बच्चा पैदा होने से मरने तक भारत माता की जय बोलता है। हम भारत की भूमि को अपनी मां के रूप में मानते हैं। जबकि प्रदेश के सीएम अपनी पार्टी को अपनी मां मान रहे हैं।

आरोप लगाते हुए कहा कि पांच सालों में राज्य को तीसरा मुख्यमंत्री मिला और तीनों ने एक से बढ़कर एक नालायक बयान दिए हैं। कहा कि शपथ ग्रहण के दौरान नए सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा भाजपा मेरी मां है बयान दिया जाना निंदनीय है। जिस मुख्यमंत्री को मातृभूमि और राजनीतिक दल में कोई अंतर नजर नहीं आ रहा हो, वह व्यक्ति किस तरीके से इस देवभूमि उत्तराखंड की रक्षा कर पाएगा।

कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। कोविड काल में भी घोटाले किए गए हैं। कहा कि नए सीएम को आगामी छह माह का रोड मैप सार्वजनिक करना चाहिए। उन्हें युवाओं को रोजगार देने, उत्तराखंड की आर्थिक स्थित ठीक करने सहित अन्य बिंदुओं पर अपना नजरिया स्पष्ट करना चाहिए।