फर्जी रेड का मास्टर मांइड भाई ही निकला

फिल्मी स्टाइल में घर में छापा मारने वाली आयकर विभाग की फर्जी टीम का मास्टर माइंड सगा भाई ही निकला। आर्थिक तंगी और भाई से कहासुन के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह योजना बनाई। शनिवार को पुलिस ने मास्टर माइंड सहित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 22 लाख 26 हजार रुपये नगद, गहने, इनकम टैक्स महकमे की फर्जी मुहर, आईकार्ड और 4 मोबाइल बरामद किए हैं। घटना में प्रयुक्त कार को सील कर दिया है। तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
शनिवार दोपहर कोतवाली में पत्रकारवार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल ने बताया कि शुक्रवार तड़के रेलवे रोड स्थित वाल्मीकि नगर में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर एक घर में रेड डालने के मामले में फरार मास्टर माइंड को उसकी महिला साथी के साथ गुमानीवाला, श्यामपुर से पकड़ा है। जबकि, एक अन्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान मास्टर माइंड सनी पुत्र राम सिंह निवासी वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश, रिचा चावला पत्नी स्व. हेमंत चावला निवासी राजा पार्क शकूरपुर साइड रानी बाग ईस्ट दिल्ली और निर्मल सिंह उर्फ निखिल पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी राजा पार्क शकूर बस्ती दिल्ली के रूप में हुई है। निर्मल को पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर गिरफ्तार किया। ये सनी के भाई संदीप सिंह के घर फर्जी रेड डालकर लाखों की नगदी और कीमती ज्वेलरी ले उड़े थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले में तीन आरोपी एक दिन पहले मौके से ही गिरफ्तार किए गए थे।

घटना में प्रयुक्त कार लावारिस हालत में मिली
शनिवार सुबह आरपीएफ प्रभारी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घटना में संलिप्त कार को हरिद्वार रोड बाइपास मार्ग स्थित योगनगरी रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया। तलाशी लेने पर कार से नगदी, ज्वेलरी, आयकर विभाग की फर्जी मुहर, स्टाम्प पेड और 4 मोबाइल फोन मिले।

भाई से कहासुनी के चलते बनी योजना
मास्टर माइंड सनी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कुछ समय से भाई संदीप सिंह के साथ उसकी कहासुनी चल रही थी। आर्थिक तंगी के चलते उसने सगे भाई के घर पर ही आयकर विभाग की फर्जी रेड डालने की योजना बनाई। योजना में अपने साथी निर्मल और उसके साथियों को शामिल किया। फर्जी रेड डालने से एक दिन पहले पूरी रिहर्सल की और सनी ने अपने भाई का घर आरोपियों को दिखाया।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
आयकर विभाग के फर्जी रेड का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी, एसएसआई डीपी काला, एसआई नवीन डंगवाल, रामनरेश शर्मा, मनवर सिंह, शिवराम, जगदंबा प्रसाद, आरक्षी दुष्यंत कुमार, महेश पुरी, सतीश, संदीप छाबड़ी, नीरज कुमार, सत्येंद्र कठैत, शीशपाल, नंदू, अनित कुमार, सचिन राणा, योगेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी ओकांत भूषण, आरक्षी नवनीत नेगी, कमल जोशी, मनोज कुमार, सोनी कुमार, जमुना शामिल रहे।