मरणोपरांत भी देखेंगी पूर्व पालिकाध्यक्ष स्नेह लता शर्मा की आंखें

पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषिकेश व वरिष्ठ भाजपा नेत्री स्नेहलता शर्मा का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन से तीर्थनगरी के राजनीतिक, गैर राजनीतिक व सामाजिक संगठनों में शोक रहा। वहीं, उनकी इच्छानुसार निधन के बाद एम्स की टीम को उनके पुत्र अधिवक्ता अमित वत्स ने नेत्रदान कराया।

बता दें कि पूर्व पालिकाध्यक्ष व भाजपा की नगर में कद्दावर नेता स्नेहलता शर्मा का जन्म 14 अक्टूबर 1956 को हुआ। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। मगर आज उन्होंने अपना शरीर बीमारी से लड़ते हुए त्याग दिया। उनके पुत्र अधिवक्ता अमित वत्स ने बताया कि उनकी इच्छानुसार एम्स की टीम द्वारा नेत्रदान किया गया है। दिवंगत भाजपा नेत्री अपने पीछे पति, बेटा, पुत्रवधु तथा दो नातिन को छोड़कर गईं है।

वहीं, निधन की सूचना पाकर नगरभर से लोग उनके निवास स्थान पहुंचे और दिवंगत शरीर के अंतिम दर्शन किए। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित भाजपा, कांग्रेस, व्यापारिक नेता सहित अधिवक्ता ने अंतिम नमन किया।