Tag Archives: Ward number 32 Rishikesh

सुमन विहार में पार्षद लक्ष्मी रावत घर-घर जाकर बांट रही औषधियां

कोरोना काल के पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी सुमन विहार में एक-एक नागरिक के घर जाकर पार्षद लक्ष्मी रावत कुशलक्षेम पूछ रही है। लोगों को राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दी जा रही आईवर मेक्टिन की तीन दिन की दवाई वितरित कर रही है। इसके अलावा अपने वार्ड को सेनिटाइजेशन कराने में भी वह निरंतर कार्य कर रही है।

पार्षद लक्ष्मी रावत के बताया कि यह औषधि 10 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को एक गोली 1 दिन में लेनी होगी। जो 3 दिन लगातार लेनी आवश्यक है। इसके अतिरिक्त 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को एक गोली सुबह और एक गोली शाम को 3 दिन तक लेनी होगी। इसमें गर्भवती महिलाओं को अभी यह दवाई देने की सलाह नहीं दी गई है। औषधि वितरण में पार्षद लक्ष्मी रावत के साथ सुपरवाइजर इशिता कठैत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम पयाल, आंगनबाड़ी सहायिका रेनू रानी आदि ने औषधि वितरण किया।