Tag Archives: Vice President’s visit to Uttarakhand

देव संस्कृति विवि में उपराष्ट्रपति ने किया एशियाई शांति सुलह संस्थान का उद्धाटन

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज हरिद्वार दौरे पर रहे। उपराष्ट्रपति ने शांतिकुंज के देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्र छात्राओं को संबोधित किया। शांतिकुंज में मनाए जा रहे स्वर्ण जयंती समारोह के तहत उपराष्ट्रपति ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचकर दक्षिण एशियाई शांति सुलह संस्थान का उद्घाटन किया।

साथ ही विश्वविद्यालय में बनी शौर्य दीवार पर देश के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रकृति भी हमारे लिए एक शिक्षक की तरह है। देश के अच्छे भविष्य के लिए प्रकृति और संस्कृति को साथ जुड़कर चलना होगा। वहीं हिंदी भाषा पर जोर देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। हमें अपनी मातृभाषा का सम्मान करते हुए उसे बढ़ावा देना चाहिए।