Tag Archives: uttrakhand Minister will make his dream public

रावत सरकार के मंत्री भी करेंगे अपनी सपंति सार्वजनिक

रेनुका जोशी पाण्डेय।
उत्तराखंड के चीफ मिनिस्टर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार सभी मंत्रियों के लिए उनकी संपत्ति को सार्वजनिक करना अनिवार्य बनाएगी। बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले शपथ लेने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को 15 दिन के अंदर संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश दिया था।
रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बीजेपी सरकार में सभी मंत्रियों और विधायकों को हर साल अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना होता है। मैं यह अपने राज्य में भी लागू करूंगा।’ रावत ने इस दौरान कहा कि उत्तराखंड की मौजूदा सरकार वित्तीय घाटा झेल रही है और इसलिए राज्य में आय के नए स्रोतों की तलाश की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उत्तराखंड फिलहाल वित्तीय हानि और कर्ज से जूझ रहा है। हम गैरवाजिब व्यय की जांच करेंगे और साथ ही राज्य के विकास के लिए आय के नए स्रोतों पर चर्चा करेंगे।’
रावत ने कहा कि उनकी सरकार ‘गोवंश संरक्षण’ के मुद्दे पर भी प्रभावी तरीके से काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘गोवंश संरक्षण कानून हमारी सरकार लेकर आई थी, इसे प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा और इस पर काम किया जाएगा।’