Tag Archives: Urban Department

बोर्ड बैठकः मुनिकीरेती पालिका क्षेत्र में जीआईएस टैक्नीक से होगा भवनकर सर्वे

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2022-23 में होने वाला भवनकर सर्वे जीआईएस(जियोग्राफिक इंफोरमेशन सिस्टम) तकनीकी से होगा। इससे यहां भवनकर सटीक और पारदर्शी होने में काफी सहायता मिलेगी। पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि आगामी 31 मार्च 2022 को पूर्व में हुए भवनकर सर्वे को पांच वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। अप्रैल माह से भवनकर निर्धारण हेतु जीआईएस तकनीकी से सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सर्वे से पालिका के भवनकर निर्धारण में और अधिक सुधारीकरण होगा। इसमें ड्रोन आदि उपकरणों की सहायता से यह सर्वे किया जाना है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने आगामी चार माह के भीतर उक्त सर्वे को पूरा करने हेतु निर्देशित किया, कहा कि जीआईएस तकनीकी से सर्वे के बाद क्षेत्रवासियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

मौके पर कर सभासद मीनू, सुभाष चौहान, बिन्नो चौहान, मनोज बिष्ट, बबीता रमोला, गजेन्द्र सिंह सजवाण, विरेन्द्र सिंह चौहान, सुषमा नेगी, विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, वरिष्ठ लेखालिपिक बेताल सिंह, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पंवार, जेई रूपेश भट्ट, लेखा लिपिक विवेक भंडारी आदि मौजूद थे।

बनेगा नाला गैंग
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रांतर्गत साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर रखने हेतु शीघ्र ही अलग से नाला गैंग का निर्माण किया जाएगा। जिससे यहां आए दिन जमा होने वाली नालियों, सड़कों पर इकट्ठे होने वाले मिट्टी के ढेरों को तत्काल हटाया जा सकेगा। सोमवार को पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि स्वच्छता के नाम से ही इस निकाय की प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान है। कहा कि यदि क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी आदि पाई जाती है तो इसके लिए सम्बन्धित कर्मी जिम्मेदार होंगे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने हेतु सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया।

वेंडिग जोन बनेगा
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत वेंडिग जोन बनाया जाएगा। जिससे जगह-जगह व विभिन्न चौक-चौराहों चौदह बीघा मंडी, जानकी पुल, रामझूला, ढालवाला आदि जगहों पर बेतरतीब लगने वाली रेहड़ियों से पालिका को निजात मिल सकेगी। इस हेतु सर्वसम्मति से पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया।

बिना परमिशन के भरत घाट में न हो कार्यक्रम
अब बिना नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की परमिशन के आस्था पथ भरत घाट पर कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे। बोर्ड बैठक में यहां बिना सूचना के होने वाले कार्यक्रमों पर समस्त सभासदों ने आपत्ति जताई, इसमें सर्वसम्मति से बिना परमिशन के यहां कार्यक्रम आयोजित न करने का निर्णय लिया गया।

पालिका क्षेत्र में बनेंगी मल्टीस्टोर पार्किंग
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में मल्टीस्टोरी पार्किंगों का निर्माण किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि सम्बन्ध में शासन की ओर से प्रस्ताव मांगा गया है। राजीव ग्राम पंचायत भवन, चौदह बीघा मंडी, सुमन पार्क ढालवाला, कुंभ मेला पार्किंग आदि जगहों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएंगी।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर की चर्चा
पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट हेतु चर्चा की गई, इसमें कुल अनुमानित आय रूपए 16,38,83,426 के सापेक्ष वर्ष 2022-23 का व्यय रूपए 15,25,10,000 सर्वसहमति से बोर्ड की ओर से अनुमोदित किया गया।