Tag Archives: Swami Dayanand Saraswati sukhanand public school careers

देश में लागू होगी नई शिक्षा नीति : जावड़ेकर

ऋषिकेश।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर गुरुवार सुबह दस बजे ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती के समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ाए। उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती सुखानंद पब्लिक कॅरिअर स्कूल में पढ़ने वाले उत्तराखंड आपदा प्रभावित और निर्धन वर्ग के छात्रों से मुलाकात की। कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आहत हैं। पीएम ने आपदा का दंश झेल रहे राज्यवासियों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। जल्द ही इसके परिणाम राज्यवासियों को दिखने लगेंगे।
113
जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षा से ही इंसान अच्छा नागरिक बनता है। इसलिए केंद्र सरकार देश की शिक्षा बेहतर करने में जुट गई है। पीएम मोदी देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। महान पुण्य आत्माओं का आशीर्वाद उनके साथ है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने आपदा प्रभावित छात्र-छात्राओं को पाठयसाम्रग्री भी वितरित की। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, स्वामी शुद्धानंद महाराज, स्वामी शांत आत्मानंद महाराज, आश्रम प्रबंधक गुणानंद रयाल, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, अनिता ममगाईं, लक्ष्मी सजवाण, शालिनी, नेहा, माला देवी, नीलम देवी, रीना देवी, मंजू, मीना कंडवाल आदि उपस्थित रहे।