Tag Archives: rishikesh mla karate player karate belt exam uttarakhand news

आत्मरक्षा के लिए अभिभावकों को कराटे जैसे खेल की ओर बच्चों का ध्यान करना होगा आकर्षितः डा. अग्रवाल

मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आईएसकेओआई इण्डिया द्वारा कराटे की बेल्ट टेस्ट परीक्षा के उत्तीर्ण परीक्षाथियों को डिप्लोमा व डिग्री प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि तीर्थनगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज के युवा वर्ग को खेलों की ओर अग्रसर होना चाहिए जिससे उनमें बुरी आदतें नहीं आयेंगी और उनका मानसिक व शारीरिक विकास होगा।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आत्म सुरक्षा के लिए जूडो, कराटे, ग्रेपलिंग जैसे खेल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश को देखते हुए प्रत्येक अभिभावकों को अपनी बिटियाओं, छोटे बच्चों को इसके प्रशिक्षण की ओर आकर्षित करना चाहिए।

इस अवसर पर आई. एस. के. ओ. आई. इण्डिया के मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक शिहान विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि उक्त परीक्षा में अनुराग भद्री व हर्षपाल 5 साल की निरन्तर कड़ी मेहनत कर ब्लैक बेल्ट की डिग्री प्राप्त कर शैम्पाई की उपाधि प्राप्त की।

इस अवसर पर ऑरेन्ज बेल्ट परीक्षा पास करने वाले खिलाड़ियों में सुहाना, वंश कुमार, वीरा, अंशिका, आस्था, कृतिका नेगी, विजेन्द्र बिष्ट तथा येलो बेल्ट परीक्षा ताजेन्द्र सिंह द्वारा उत्तीर्ण करने पर डॉ अग्रवाल ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शास्त्री, राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी, पार्षद विकास तेवतिया सहित परीक्षाथियों के अभिभावक मौजूद रहे।