Tag Archives: Prasad Hospital

विश्व जनसंख्या दिवसः जनजागरूकता से ही जनसंख्या पर पाया जा सकता है नियंत्रण

विश्व जनसंख्या दिवस पर इनरव्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा प्रसाद हॉस्पिटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इनरव्हील क्लब ऋषिकेश के पदाधिकारियों ने फल, जूस, बिस्किट एवं जनसंख्या नियंत्रण संबंधी दवाओं का वितरण किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय नारी स्वाभिमान अध्यक्षा मुकेश चैधरी एवं डॉ विनीता पुरी उपस्थित रहीं। क्लब की अध्यक्षा चारु माथुर कोठारी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जन जागरण जरूरी है। सभी को परिवार नियोजन अपनाना चाहिए। जिस तरह से जनसंख्या निरंतर बढ़ रही है, उससे शिशु एवं महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ती जा रही है व बेरोजगारी में वृद्धि हुई है। ऐसे में जनसंख्या का नियंत्रण जरूरी है। वह मुख्यमंत्री से कहना चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए।

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रितु प्रसाद ने परिवार नियोजन के प्रति महिलाओं को जागरूक किया एवं जनसंख्या नियंत्रण संबंधी दवाओं का भी वितरण किया। इस अवसर पर डॉ हरिओम प्रसाद, क्लब सचिव अंजू मित्तल, हेमा गुल्हाटी, गीता धीर, सुशीला राणा, सलोनी गोयल, रेखा गर्ग, रुचि, सविता आदि उपस्थित रहे।