Tag Archives: Opposition of generic medicine at government hospital

जेनेरिक दवा लिखने के खिलाफ अस्पताल में एमआर का प्रदर्शन

ऋषिकेश।
सोमवार को एसोसिएशन की ऋषिकेश इकाई से जुड़े सदस्यों ने जेनेरिक दवा लिखने के विरोध में अस्पताल परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। यूनियन के अध्यक्ष सतीश सेमवाल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सिर्फ जेनेरिक दवाएं लिखने का निर्णय पूरी तरह से अव्यवहारिक है। उन्होंने कहा कि पहले दवाओं की कीमतें लागत के आधार पर तय होती थीं, अब मूल्य निर्धारण बाजार के नियंत्रण में है। ऐसे में बाजार में दवाएं नहीं मिलने पर आखिरकार लोगों को इलाज के दौरान परेशानियां उठानी पड़ेंगी।
सेमवाल ने बताया कि इससे फार्मा सेक्टर भी प्रभावित होगा। हजारों लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल यूनियन मौजूदा परिस्थितियों का आंकलन कर रही है। यह फैसला वापस नहीं हुआ तो संगठन जल्द ही आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगा। प्रदर्शन करने वालों में देवेंद्र जोशी, योगेंद्र शर्मा, विक्रम वशिष्ठ, दीप ममगाईं, निखिल मेहरा, सुमित शर्मा आदि शामिल थे।