Tag Archives: Northern Railway Mains Union

रेलवे कर्मियों के लिए जल्द आवासीय व्यवस्था उपलब्ध न हुई तो होगा आंदोलन

योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक में नार्दर्न रेलवे मैंस यूनियन से जुड़े कर्मियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। यूनियन के उपसचिव ओमवीर ने कहा कि रेलवे कर्मी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन अभी तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन में पर्याप्त स्टाफ की तैनाती, ऋषिकेश के पुराने स्टेशन पर बंद पार्क को खोलने, पुरानी पेंशन बहाली आदि मुद्दे हैं। रेलवे कर्मियों को समस्या के समाधान के लिए अब आरपार का संघर्ष छेड़ना होगा। तभी रेलवे अधिकारी जागेंगे। इस दौरान 12 अप्रैल को प्रस्तावित कॉ-आपरेटिव सोसायटी के चुनाव कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। यूनियन कर्मियों ने चेताया कि जल्द मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन करेंगे।

बैठक में यूनियन डिवीजन सचिव राकेश चौबे, डिवीजन प्रेसीडेंट मनोज शर्मा, शाखा अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, गजेंद्र राठी, ओमकार, अर्जुन नेगी, रतन सिंह, प्रकाश आर्य, हरिराम, राजेश नौटियाल, अरविंद केशव आदि मौजूद रहे।