Tag Archives: Nankana Sahib Pakistan

गुरु की जन्मस्थली पाकिस्तान को रवाना हुए श्रद्धालु

ऋषिकेश।
सोमवार को देहरादून रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से ऋषिकेश के सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब पाकिस्तान के लिए रवाना हुए। 31 श्रद्धालुओं का दल ऋषिकेश, हरिद्वार, अमृतसर होते हुए 12 अप्रैल को बाघा बॉर्डर पहुंचेगा। वहां से पाकिस्तान के लाहौर प्रांत के तलवंडी जिसे अब ननकाना साहिब कहा जाता है के लिए रवाना होगा। 22 अप्रैल को दल वापस लौटेगा।
सरदार गोबिन्द सिंह, कृपाल सिंह, अतर सिंह ने बताया कि पूर्व में चार बार ननकाना साहिब की यात्रा कर चुके हैं। पांचवीं बार यात्रा करने जा रहे हैं। श्रद्धालुओं ने कहा कि गुरु की जन्मस्थली के दर्शन करने का बार-बार मन करता है। दल में सत्येन्दर कौर, पुष्पिन्दर सिंह, जसविन्दर सिंह, राजविन्दर सिंह, मोहनी देवी, आतमा सिंह, आशा गुल्हाटी, मंजीत सिंह, कृपाल सिंह, मंजीत कौर, तेजेन्दर सिंह, सुरेन्द्र कौर, बनवारी लाल, हरपाल सिंह, वंदना, बलजीत कौर, पाल कौर, अतीचंदर सिंह आदि शामिल हैं।