Tag Archives: Municipal Corporation Rishikesh increased it

जनता के आंदोलन में जन को शामिल करने की तैयारी

उत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा पानी, बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि व नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्व निर्धारित संपत्ति कर अतार्किक रूप से बढ़ाए जाने के विरोध स्वरूप धरना आज चौथे दिन भी जारी है। विभिन्न क्षेत्रों से समर्थन देने वालों के क्रम में आज के दिन बनखंडी व मायाकुंड क्षेत्र के सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग शामिल हुए।
पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद ऋषिकेश वीरेंद्र शर्मा छोटू भाई ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि पानी, बिजली व हाउस टैक्स में वृद्धि तार्किक दृष्टि से बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आंदोलन में नए नवाचार के द्वारा (यथा-नुक्कड़ नाटक, विभिन्न ग्राम और वार्ड में बैठक व सभाएं आदि) जनता से जुड़े। जिससे कि आंदोलन अपनी परिणति पर उतर सके।
मंच के संरक्षक रामकृपाल गौतम ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा संपत्ति कर में बढ़ोतरी ऋषिकेश की जनता के साथ अन्याय है और जब तक संपत्ति कर की दर को कम नहीं किया जाता आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर धरने को समर्थन देने वालों में आशुतोष शर्मा, नागेंद्र सिंह, आदेश शर्मा, विपिन शर्मा, गुरमुख सिंह, राकेश कंडवाल, सोनू चौरसिया, हिम्मत गुप्ता, हीरालाल वर्मा, राजेश बेचन गुप्ता, शशिकांत गिरी, उमेश गिरी, पप्पू कुमार, संजय, जलेश्वर प्रसाद, आशीष गुप्ता, प्रवीण, मनीष मौर्य, राजेश गुप्ता, बृजेश पुरोहित, सरला देवी, गायत्री देवी, चंदन कुमार, विनोद वर्मा, जयकुमार आदि उपस्थित रहे।