Tag Archives: Lord Jagannath Rath Yatra in Dronnagri

द्रोणनगरी में निकली भव्य जगन्नाथ रथयात्रा

रथ का रस्सा खींचने को भक्तों में होड़ मच रही, सीएम भी हुए रथयात्रा में शामिल
देहरादून।
द्रोणनगरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। भगवान जगन्नाथ के दर्शन और रथ का रस्सा खींचने को भक्तों में होड़ मच रही। रथयात्रा के दौरान द्रोणनगरी जगन्नाथ पुरी सी हो गई। रथ यात्रा में सीएम हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल हुए। 102
रथयात्रा परेड मैदान से आरंभ हुई। रथयात्रा का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुभारंभ किया। इस दौरान काबीना मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक गणेश जोशी और प्रेमचन्द अग्रवाल आदि मौजूद रहे। रथ एस्लेहॉल, गांधी पार्क, घंटाघर, पलटन बाजार, धामावाला, दर्शनी गेट, लक्खीबाग चौकी, गांधी रोड, प्रिंस चौक होते हुए हरिद्वार रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में पहुंचकर विश्राम लिया। जिस भी मार्ग से रथयात्रा गुजरी, श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से उसका अभिनंदन किया। गुंबद सहित 40 फीट ऊंचे, 12 फीट चौड़े व 20 फीट लंबे रथ पर आरूढ़ हो भगवान जगन्नाथ जब भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले तो जय जगन्नाथ के घोष से द्रोणनगरी गूंज उठी। भगवान के दर्शन और रथ का रस्सा खींचने को भक्तों में होड़ मच गई। कुछ घंटों के ऐसा लगा, जैसे हम जगन्नाथ पुरी में हैं।
रास्तेभर श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा जा रहा था। साथ ही वातावरण श्हरे कृष्ण-हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण, हरे-हरे, हरे राम-हरे राम, राम-राम, हरे-हरे की मधुर लहरियों से आलोकित हो रहा था। शोभायात्रा में स्वामी भक्ति योग महाराज, रामकुमार अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, भूपेंद्र चड्ढा, सुशील मग्गो, अजय भटनागर और संजय गर्ग आदि मौजदू रहे।