Tag Archives: IDPL sports ground Rishikesh

फुटबाल टूर्नामेंट के उद्धाटन दौरान बोलीं मेयर, खिलाड़ी मैदान पर दें अच्छे आचरण की नजीर

आईडीपीएल खेल मैदान में मेयर अनिता ममगाई ने फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी हमें जीवन में बहुत कुछ सिखाता है। आज बहुत से खिलाड़ी खेल से ही अपने करियर बनाने के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजित होने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है।

हिमालयन फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन पर मेयर अनिता ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की। कहा कि खिलाड़ी के लिए खेल का मैदान ही उसके जीवन का अभिन्न अंग होता है। लेकिन खेल के दौरान हार जीत की परवाह किए बगैर खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने आचार विचार को बेहतर बनाने के साथ-साथ संयमित भोजन करने का भी आह्वान किया ताकि वह शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट और मानसिक रूप से पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त होकर अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर सकें।

इस दौरान पार्षद विजय बडोनी, अनीता प्रधान, प्रवेश कुमार, सुरेन्द्र सुमन, प्रवेश कुमार, कनक धनै, प्रिया ढकाल, शीलू अग्रवाल, हेमलता चैहान, किरन त्यागी, कुलदीप टंडन, निर्भय गुप्ता, अनुराग मलिक, मयंक बिष्ट, अमन खत्री, मोहित बिष्ट, तनुज पोखरियाल, दीपक चैधरी, अभिनव चैहान, विजय आदि मौजूद रहे।