Tag Archives: Garh Seva Sansthan

ऋषिकेशः जरूरतमंदों को गढ़ सेवा संस्थान उपलब्ध करवा रहा औषधि किट

कोविड महामारी के अवसर पर जरूरतमंदों को औषधि उपलब्ध कराने में गढ़ सेवा संस्थान अहम भूमिका निभा रहा है। संस्थान की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यह औषधि किट वितरित की जा रही है, इससे संक्रमित लोगों को काफी मदद मिल पा रही है।

गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने बताया कि संस्था की ओर से ऋषिकेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। कहा कि कोरोना काल के दौरान स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ समाज के सुरक्षा का भी ध्यान रखना है।

कहा कि गढ़ सेवा संस्थान इस कठिन दौर में प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा है कि जरूरतमंद लोगों को औषधि की कीट भी दी जा रही है जिससे लोगों को कुछ राहत अवश्य मिल सलेगी।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव रविंद्र राणा ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के अंदर दहशत का माहौल है। ऐसे समय में स्वयं की जागरूकता के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि इस कोरोना काल के संक्रमण से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि गढ़ सेवा संस्थान द्वारा लोक संस्कृति के क्षेत्र के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न प्रकार के वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है ताकि जरूरतमंद लाभान्वित हो सके।

इस अवसर पर ताजेंद्र सिंह नेगी, अरुण बडोनी, सुमित पवार, भगवती रतूड़ी, मनोज ध्यानी आदि सामाजिक लोग उपस्थित रहे।