Tag Archives: Cleaning in rural areas

दुकानों के बाहर कूड़ा व पाॅलिथीन पड़े होने पर मेयर अनिता ने जताई नाराजगी

ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था परखने उतरी मेयर अनिता ममगाई। ने झाडू थामकर क्षेत्रवासियों के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। गीता नगर एवं बापू ग्राम क्षेत्र में दुकानदारों को स्वच्छता रखने का संदेश देते हुए जहां मेयर अनिता की ओर से डस्टबिन वितरित किए गए। वहीं कुछ जगहों पर दुकानों के बाहर कूड़ा करकट व पाॅलिथीन पड़ी होने पर उन्होंने दुकानदारो से नाराजगी भी जताई।
आज शर्द हवाओं के बीच मेयर अनिता ममगाईं गीता नगर, बापू ग्राम सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्थाओं को परखने पहुंची।

गीता नगर एवं बापू ग्राम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का उन्होंने बारीकी के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी मेयर की ओर से दिए गए। कुछ स्थानों पर मेयर की ओर से स्थानीय दुकानदारों को डस्टबिन भी वितरित किए गए। बताया कि ऋषिकेश में सफाई व्यवस्था को चाक-चैबंद करने के लिए हर आवश्यक कदम निगम प्रशासन उठा रहा हैं। उन्होंने शहरवासियों से भी स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान स्थानीय पार्षद विजय बडोनी, बिजेंद्र मोगा, रश्मि देवी, अनिता प्रधान, रविंद्र राणा, सुभाष बाल्मीकि, प्रवेश कुमार, राजेश कोटियाल, प्रिया ढकाल, शीलू अग्रवाल, निखिल बर्त्वाल, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, हवलदार राकेश खेरवाल आदि मौजूद रहे।