Tag Archives: Clean India campaign and village house with toilet

चार महिला ग्राम प्रधान को सम्मानित करेंगे पीएम

स्वच्छ भारत अभियान और शौचालय युक्त ग्राम सभा में श्यामपुर, खांडगांव, गौहरीमाफी व प्रतीत नगर ग्राम सभाओं का चयन

ऋषिकेश। दयाशंकर पाण्डेय
स्वच्छता अभियान को अपनी लगन और मेहनत से सफल बनाने वालों के सम्मान का सिलसिला शुरु हो गया है। अभियान में बेहतर कार्य करने वाली ऋषिनगरी की चार महिला ग्राम प्रधानों को अन्तर राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश के प्रधानमंत्री गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। चारों ग्राम प्रधान गांधीनगर गुजरात के लिए रविवार को रवाना हो गयी है।
रविवार को श्यामपुर ग्राम प्रधान शाकुंबरी बिष्ट, खांडगांव ग्राम प्रधान उदिना नेगी, गौहरीमाफी ग्राम प्रधान सरिता रतूड़ी व प्रतीतनगर ग्राम प्रधान शोभा रावत गांधीनगर गुजरात के लिए रवाना हो गये। आठ मार्च को अन्तर राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी चारों ग्राम प्रधानों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय युक्त ग्राम के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित करेंगे। ये महिला ग्राम प्रधान गुजरात में कृषि, डेयरी, व जल संरक्षण आदि क्षेत्रों में हुए उल्लेखनीय विकास से भी रुबरु होंगी।
बता दें कि अन्तर राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को गुजरात के गांधी नगर स्थित महात्मा मंदिर में महिला सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। सम्मेलन में स्वच्छता अभियान मं सराहनीय कार्य करने वाली महिला ग्राम प्रधानों को प्रतिभाग करने के लिए बुलाया गया है। जबकि खुले में शौच मुक्त गांवों की प्रधान भी इसमें प्रतिभाग करेंगी। आयोजन से पहले इन महिला प्रधानों को स्टडी टूर के लिए गांधी नगर में डेरी को ऑपरेटिव, जल संरक्षण, इरीगेशन, स्वयं सहायता समूह, खाद्य प्रसंस्करण, ई ग्राम खादी उद्योग के अलावा विकास से महकते गांवों का भ्रमण भी कराया जायेगा।