Tag Archives: Campaign of municipality munikaretti against encroachment

खारास्रोत पार्किंग और गंगा किनारे से हटाये अतिक्रमण

ऋषिकेश।
शनिवार को नगर पालिका मुनिकीरेती की टीम ने खारास्रोत पार्किंग, गंगा को जाने वाले मार्ग और गंगा तटों पर ठेलियां लगाकर अतिक्रमण करने वालों को खदेड़ दिया। पालिका प्रशासन के पास लगातार अतिक्रमण करने और गंदगी फैलाने की शिकायतें आ रही थीं। कई समाजसेवी संगठनों ने गंगा तटों पर चाट-पकौड़े की ठेलियां लगाने पर नाराजगी जताई थी। आस्था के तटों को मौज-मस्ती का अड्डा नहीं बनाने के लिए मांग पत्र भी दिया था।
राफ्टिंग का एंडिंग प्वाइंट होने से खारास्रोत में दुकानें लगी रहती हैं। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण होने से यातायात बाधित होता है। वहीं, दुकानें सजाने की आड़ में अतिक्रमण कर स्थाई ठिकाना बनाने का भय बना रहता है। राफ्टिंग का एंडिंग प्वाइंट होने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा रहता है। पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से गंगा किनारे ही दुकानें लगने लगी है। चाट-पकौड़े और गर्मी के पेय पदार्थों से सजी दुकानों से गंगा किनारे गंदगी हो रही है।
पालिका की टीम ने सुबह अभियान चलाया और शाम चार बजे फिर से पुलिस टीम के साथ खारास्रोत का निरीक्षण किया। अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करने व जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। टीम में कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक आदेश कुमार, दीपक कुमार, मदन सिंह रावत आदि शामिल रहे।