Tag Archives: And restrict the use of polyethylene thermocol

पॉलीथिन उपयोग पर जेब में रखें पांच हजार

ऋषिकेश।
सोमवार को नगर पालिका ऋषिकेश के सफाई निरीक्षक सचिन रावत और अरविन्द डिमरी ने नगर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने नगर के बड़े व्यापारियों से सम्पर्क कर पॉलीथीन और थर्माकोल का प्रयोग प्रतिबंधित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनके प्रयोग पर पालिका की ओर से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूले जाने का प्रावधान रखा गया है। पालिका की ओर से क्षेत्र रोड, पुष्कर मंदिर मार्ग और मुखर्जी मार्ग के व्यापारियों को जागरूक किया गया।
सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत व्यापारियों को भंडारण, उपयोग और बिक्री के बारे में जागरूक किया गया। वहीं, पालिका के सहायक अभियंता और टास्क फोर्स के प्रभारी आनंद मिश्रवाण ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नगर क्षेत्र में पॉलीथिन, थर्माकोल से बनी सामग्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उसके बाद भी इनका प्रयोग किया गया तो जुर्माने के तहत पांच हजार रुपये का अर्थदंड वसूला जाएगा।