समाजसेवी मनोज शर्मा ने जन्मदिन पर किया पर्यावरण मित्रों को सम्मानित

समाजसेवी व युवाओं के बीच पैठ रखने वाले मनोज शर्मा ने अपने जन्मदिवस पर नई शुरूआत की। उन्होंने पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। कहा कि पर्यावरण मित्र के बिना वातावरण का आनंद अधूरा है।

आज बंगाली मंदिर मार्ग पर समाजसेवी मनोज शर्मा ने अपने जन्मदिन पर दिन की शुरूआत पर्यावरण मित्रों के साथ की। उन्होंने न सिर्फ इन्हें सरोपा पहनाया बल्कि इनकी प्रशंसा करते हुए सम्मानित भी किया। समाजसेवी शर्मा ने कहा कि जिस वक्त कोरोना काल के दौरान लोग घरों में रह रहे थे। कोई एक-दूसरे से मिलना जुलना पसंद नहीं करता था।

उस कठिन दौर में सच्चे मित्र के रूप में पर्यावरण मित्रों ने भूमिका निभाई। शहर को चमकाने की जिम्मेदारी जिन लोगों पर है उन्हें प्रोत्साहित किए जाने की भी आवश्यकता है। ऋषिकेश स्वच्छ और सुंदर रहे इसके लिए हम सबको जागरूक होने की जरूरत है। पर्यावरण मित्रों को सम्मानित करके आज सुकून और आत्मीयता की बरसात के साथ जो दुआएं मिली जो मेरे लिए अमूल्य निधि से कम नहीं हैं। इस मौके पर 72सीढ़ी स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर में प्रसाद वितरण भी किया गया।

इस मौके पर उनके मित्रों व समर्थकों ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया। युवा कांग्रेस नेता विवेक तिवारी ने संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सुनील गोयल, अजय शर्मा, कमल अरोड़ा, प्रिंन्स मनचन्दा, आशु चैधरी, शीशपाल भंडारी, दक्षेश मनचन्दा, कपिल शर्मा, गोविंद यादव, मोनू, भट्टजी, प्रभाकर चैबे, जतिन आदि मौजूद रहे।