जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा ही है संस्कार युक्त शिक्षा

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चतुर्थ दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा इंडिया कॉलोनी गली नंबर 6, 7, 8 में आमजन को नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड तथा गंगा स्वच्छता अभियान रैली के द्वारा जागरूक कर संकल्प पत्र भरवाए गए। जिसमें लगभग 60 लोगों द्वारा संकल्प पत्र भरे गए।

उद्बोधन सत्र में मनोज पंत (शिक्षक) ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का अर्थ बताते हुए कहा कि संस्कारों तथा समाज में व्यवहार के द्वारा ही हमारी पहचान होती है। उन्होंने बताया कि हमारी सबसे प्रिय मित्र पुस्तक होती हैं पुस्तकों की उपयोगिता का ज्ञान होना अनिवार्य है तथा हमें अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए। जिस कारण यदि हम उनके सानिध्य में रहेंगे तो उनके अनुभव से बहुत कुछ सीखेंगे और संस्कार युक्त होंगेद्य पंत ने एनएसएस द्वारा चलाए जा रहे कार्य की प्रशंसा की।

कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि आज स्वयंसेवकों ने लगभग 60 संकल्प पत्र भरवाए और लोगों को जागरुक किया जिसमें काफी लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया रहीं। इस अवसर पर ऋषि दिवाकर, अरविंद सिंह, परमवीर, दिव्यांश उनियाल, हिमांशी, दीया, मितिक्षा आदि उपस्थित रहे।