ऋषिकेशः युवा मोर्चा लीगल सेल ने कोतवाली में दी तहरीर, सीएम की वीडियो एडिट करने वालें पर की कार्रवाई की मांग

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की वीडियों को एडिट कर गलत तरीके से सोशल मीडियों में अपलोड करने वालों पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। युवा मार्चो के कार्यकताओं ने इस बावत कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर भी दी है।

युवा मोर्चा के प्रदेश सह-संयोजक लीगल सेल व अधिवक्ता विकास नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बीती 15 मई को गढ़वाल के दौरे पर थे, जहां उन्होंने तीन जिलों का भ्रमण कर वहां वैक्सीनेशन को लेकर निरीक्षण किया। वहां सीएम द्वारा पत्रकारों से वार्ता भी की गई। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके बयान को एडिट कर सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है। इससे सीएम की छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वाले इन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। मौके पर मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितेश चैहान, मंडल महामंत्री अंकित चैहान आदि मौजूद रहे।