ऋषिकेशः जन विकास मंच की मांग, लघु व्यापारियों को मिले 10 हजार की एकमुश्त सहायता राशि

उत्तराखंड जन विकास मंच ने सरकार से लघु व्यापारियों की समस्याओं को रखते हुए 10 हजार रूपये की एकमुश्त सहायता राशि देने की मांग की है।

मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल को ज्ञापन भेजा। बताया कि व्यापार जगत बंद होने से लघु व्यापारी खासतौर पर रेडी, पटरी, भोजन ठेला लगाने वाले, चूड़ी-बिंदी, बैग, कपड़े, चाय का व्यापार, मोची, पान की दुकान, चाबी आदि के सामने आर्थिक मंदी आ गई है। उन्होनंे ई-मेल के जरिए ज्ञापन देकर मांग की। कहा कि लघु व्यापारियों को 10 हजार रूपये की एकमुश्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। इससे इनके परिवार के सामने दैनिक उपभोग की वस्तुएं लेने में दिक्कतें न आएं।