ऋषिकेश विधानसभा का विकास किया है, विकास करुंगा-प्रेमचन्द अग्रवाल

विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का भारतीय जनता पार्टी से ऋषिकेश विधानसभा से टिकट घोषित होने पर आज उन्होंने ऋषिकेश स्थित आशीर्वाद वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर भविष्य की रणनीति पर बैठक कर चर्चा वार्ता की।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने 5 सालों में ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व विकास किया है जिसके बल पर भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े अंतर से यह चुनाव जीतकर विजयश्री प्राप्त करेंगे।
अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में विगत 5 वर्षों में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ₹65 करोड की लागत से सड़कों का निर्माण किया गया, जबकि यूपीसीएल विद्युत विभाग के 48 करोड़ के कार्य ऋषिकेश विधानसभा में हुए हैं। इसी प्रकार एमडीडीए के माध्यम से 7 करोड़, सिंचाई विभाग के माध्यम से 44 करोड, राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से 575 करोड, जल संस्थान के माध्यम से 129 करोड, नमामि गंगा के माध्यम से 161 करोड आदि ऐसे कार्य हुए हैं जिससे जनता लाभान्वित हो रही है।
अग्रवाल ने कहा कि रायवाला में उत्तराखंड खेल विभाग के माध्यम से मिनी स्टेडियम के लिए एक करोड रुपए की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर ऋषिकेश में स्थापित हो चुका है जिसके लिए ₹44 करोड की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। साथ में संजय झील के लिए भी लगभग एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि इन तमाम कार्यों के बल पर वह ऋषिकेश विधानसभा का चुनाव भारी अंतर से जीतेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि घर-घर जाकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता है। संपूर्ण जनमानस भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार बैठे हैं।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति तैयार की ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जनता के दुख सुख के साथी है और बेदाग छवि के बल पर उन्हें भारी अंतर से ऋषिकेश में विजय प्राप्त होगी।
इस अवसर पर मुंबई से आये जूनियर देवानंद किशोर भानूशाली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ऋषिकेश के सह प्रभारी पूनम चौधरी, मंडी परिषद के पूर्व सभापति देवेंद्र सिंह नेगी, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, इंद्र कुमार गोदवानी, पार्षद रीना शर्मा, सुंदरी कंडवाल, कमला नेगी, रविंद्र राणा, दिनेश पयाल, हरीश तिवारी, राजेश दिवाकर, शिव कुमार गौतम, सुमित कुमार, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली संदीप खुराना, जयंत किशोर शर्मा, अंकित पांडे, अरुण बडोनी, विकास तेवतिया, आदि सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं नगर निगम के विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।