फाटक पर अतिक्रमण हटाने पहुंची रेलवे की टीम, विरोध के बीच मिला एक सप्ताह का समय

रेलवे फाटक श्यामपुर में अतिक्रमण हटाने रेलवे की टीम पहुंची। यहां टीम को स्थानीय नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसी बीच नोंकझोंक भी देखने को मिली। इसके बाद एक सप्ताह का समय अतिक्रमित लोगों को रेलवे की ओर से दिया गया।

श्यामपुर रेलवे फाटक पर रेलवे की टीम दलबल के साथ पहुंची। उन्होंने अतिक्रमण हटाना शुरू किया ही था कि विरोध शुरू हो गया। क्षेत्रवासी अतिक्रमणकारियों को समय देने की मांग करने लगे। लेकिन रेलवे के अधिकारी अतिक्रमण हटाने को लेकर अड़े रहे। इस बीच कांग्रेस एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में ग्रामप्रधान विजयपाल जेठुरी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी रेल अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई। जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ये लोग वर्षों से यहां पर रह रहे हैं। भले ही जमीन रेलवे की हो, लेकिन कोरोना संकमण के चलते इन्हें समय दिया जाये। जिस पर रेल अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय दे दिया। ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुरी ने कहा कि श्यामपुर फाटक के पास पिछले कई सालों से रेलवे की जमीन में अतिक्रमण हो रखा है। जिसे हटाने के लिए रेल विभाग की टीम जेसीबी के साथ पहुंची थी।

ग्राम पंचायत की जमीन में इन लोगों की व्यवस्था करने में अभी समय लगेगा। इसलिये इन्हें समय दिया जाये। मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि दिनेश पंवार, श्यामपुर व्यापार संघ अध्यक्ष जसपाल चैहान, जिला महासचिव राजेन्द्र गैरोला सहित बढ़ी संख्या में लोग मौजूद थे।