आवारा कुत्तों के आतंक से सहमे गंगानगर के लोग, दिया नगरायुक्त को ज्ञापन

गंगानगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आंतक बना हुआ है। गंगानगर की प्रत्येक सड़क पर आवारा कुत्तों का झुंड बना रहता है और गंगानगर की प्रत्येक सड़क पर चलने वाले राहगीरों व स्कूली बच्चे महिलाएं वह बुजुर्गों को काट रहे हैं। पूरे गंगानगर क्षेत्र में भय का आतंक बना हुआ है घर से निकलने वाले यह सोचने में मजबूर हैं कि किस सड़क से निकला जाए जहां आवारा कुत्ते ना हो, लेकिन सभी सड़कों पर प्रतिदिन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है गत बुधवार को एक स्कूली बच्चे व दो महिलाओं को बुरी तरह से कुत्तों ने काट दिया जिनका इलाज चल रहा है।

हनुमंत पुरम विकास मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा व महामंत्री अतुल गुप्ता, श्री गंगा पुरम रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एसपीएस चौहान व गंगा नगर क्षेत्र की पार्षद उमा बृजपाल राणा ने आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को अवगत कराया है। साथ ही तत्काल कार्यवाही की मांग की।