श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी के कैडेटों ने विद्यालय परिसर में सघन स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं साथ किया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि कैडेट जन जागृति अभियान के मुख्य आयाम होते हैं समाज में हर प्रकार की बुराइयों को मिटाने के लिए एनसीसी के कैडेट हमेशा अपने विशेष अभियानों के द्वारा उन लोगों के अंदर जनजागृति फैलाने का काम करते हैं। स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है हमें अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखना चाहिए तभी हम एक बेहतरीन पर्यावरण का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने एनसीसी कैडेटों के द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा दी है और कहा है कि जब जब भी समाज में कैडेटों की आवश्यकता पड़ती है तो हर कैडेट को अपने नैतिक दायित्व को समझते हुए समाज के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए
इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी,प्रवक्ता शिव प्रसाद बहुगुणा, जितेन्द्र बिष्ट,डॉ सुनील दत्त थपलियाल,रंजन अंथवाल, विकास नेगी, अजय कुमार ,सुनील, नितिन जोशी, पवन कुमार आदि उपस्थित थे