इंद्रमणि बडोनी चौक पर हाई मास्ट लाइट लगाए नगर निगमः प्रेमचंद अग्रवाल

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने अधिकारियों से ट्रंचिंग ग्राउंड के बारे में जाना। नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड में 2.72 लाख घन मीटर कूड़ा है। प्रतिदिन 80 टन कूड़ा आ रहा है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही इसका निस्तारण किया जाए। नगर निगम क्षेत्र में सुबह और शाम दोनों समय सफाई करवाई जाए।

लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से आस्था पथ पर बने समस्त घाट पर स्नान हेतु चौन लगाने के लिए निर्देश दिए व टूटी हुई रेलिंग लगाने व रंगायन करने को कहा। इसके अलावा इंद्रमणि बडोनी चौक पर हाई मास्क लाइट लगाने के लिए निर्देश दिए। मौके पर प्रभारी सहायक नगर आयुक्त आनन्द मिश्रवान आदि मौजूद रहे।