क्षतिग्रस्त सड़क पर हुई बैठक, तो 15 फरवरी तक का ठेकेदार ने मांगा समय

रायवाला प्रतीत नगर में आज क्षतिग्रस्त सड़क पर ही बैठक की गई। पूर्व में 27 जनवरी को एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शिव चैक रायवाला में टूटी सड़क पर ही प्रेस के माध्यम से सरकार व विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी थी। उनकी मांग का निस्तारण नहीं होने पर बैठक की गई। मौके पर ठेकेदार के इंजीनियर को कलीम अहमद को पुनरू बुलाकर कार्य की गति व समय के विषय में जानकारी माँगी गई ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हम आज यहॉं पर खाट और बिस्तर लेकर पहुँचें हैं और ग्रामीणों के साथ सड़क पर ही आशियाना बनायेंगे अगर ग्रामीण संतुष्ट नहीं है को क्योंकि विभाग द्वारा इस एक हफ्ते में बहुत तेजी से कार्य को गति दी है तथा जो नाली के गंदे पानी से मसाला बनाने का कार्य कर रहे थे उसको रूकवाकर पानी के टैंकर से तराई और चिनाई का कार्य करवाया गया साथ ही शिव चैक और हनुमान चैक खस्ताहाल रोड के गड्ढों को भरकर उनको सुचारू चलने के योग्य बनाया विभाग के इस कार्य से संतुष्ट होकर ग्रामीणों ने धरने को स्थगित करने को कहा इसलिये ग्रामीण के कहने पर धरने को स्थगित किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने भी भविष्य के आंदोलन हर स्तर पर को समर्थन देने की घोषणा की। स्थानीय निवासी सतीश शर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जो कई वर्षों काम को लटकाने का कर रहे थे वो जो रफ्तार इस एक हफ्ते में विभाग ने दिखाई उससे प्रतीत होता है कि विभाग पर दवाब बना कर कार्य को रोका गया हमें जानकारी लेनी चाहिये कि क्या ऐसा दवाब था जो 2018 से आज तक कार्य को रोका गया।

स्थानीय लोगों के पूछने पर विभागीय ठेकेदार के जेई कलीम अहमद ने कहा कि सड़क में कार्य की गति तेज चल रही है और नालियों का निर्माण की गति जल्द तेज कर 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

स्थानीय निवासी शांति सेमवाल व ए के सिंह ने कहा कि हम लोग बहुत परेशान हो गये थे मंन्दिर तक नहीं जा पाते थे परन्तु आज जो स्तिथि है वो पहले से बहुत अच्छी हो गई है परन्तु हमें स्थाई कार्य चाहिये जिसके लिये उनको हमने समय दिया है अगर कार्य की रफ्तार धीमी हुई तो हम पुनरू आंदोलन को बाध्य होंगे ।

पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष क्षेत्र बहादुर मल, हर्षमणी लस्याल, दीपा चमोली, अलका क्षेत्री, एशोदी देवी, नागेंद्र चैहान, भगवती गिरी, इन्द्रकला शर्मा, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, गीता देवी, सारिका बासनेट, वन्सिता बासनेट, दर्शन सिंह नेगी, रवीन्द्र प्रसाद, दमयन्ती बिष्ट, जितेन्द्र त्यागी, जयप्रकाश, पिंटू प्रजापति, चन्दन, संदीप बासनेट, महेन्द्र सिंह कुटी, वाचस्पति तिवारी, एहसान क़ुरैशी, जितेन्द्र कुमार, आर्यन गिरी, गौतम नौटियाल, प्रदीप गैरोला, सौरभ वर्मा, केदार सिंह, रविन्द्र बिजल्वाण, केदार सिंह भण्डारी, भूपेन्द्र, तेग सिंह, यतेन्द्र रावत, अनिल कश्यप, बचन सिंह जेठुडी, पीबी थापा, बृज मोहन सिंह राणा, सुनील बर्तवाल, नूतन गिरी, प्रकाश पाण्डेय, संदीप खंतवाल, डीडी जोशी, मुकेश भट्ट, संदीप ध्यानी, हरिराम नौटियाल, मेहरबान चैहान, नीरज कुमार, पिंटू प्रजापति, बंसत कण्डवाल, दिगम्बर भण्डारी आदि मौजूद थे।