लायंस क्लब डिवाइन ने चाय, नाश्ता की सेवा को दिया विराम, अगले वर्ष पुनः सेवा होगी चालू

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा नव वर्ष 2022 के आरंभिक दिन से आरंभ चाय व नाश्ते की सेवा का आज समापन कर दिया गया।

इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष जगमीत सिंह ने कहा कि गत 5 वर्षों से शीतकाल की कड़ाके की ठंड में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन सुबह 6:00 बजे त्रिवेणी घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं व अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए चाय व नाश्ते की सेवा आ रहा है जिसमें प्रतिदिन 400 से 500 लोगों की सेवा की जाती है, यह सेवा क्लब के सदस्य द्वारा प्रतिदिन कार सेवा के रूप में की जाती है। चाय सेवा में चाय के साथ साथ रस, बंद, बिस्किट, ब्रेड पकोड़ा आदि विभिन्न चीजें प्रतिदिन दी जाती है।

इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, किशोर मेहता, हेमंत सुनेजा, दिनेश अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, पूर्व अध्यक्ष आशु ढंग, नवीन गांधी, पवन शर्मा, प्रदीप गुप्ता, शिवम टुटेजा, अंकित कालड़ा, शिवम अग्रवाल, अनुराग शर्मा आदि ने पूर्ण सहयोग किया।