कनक धनाई ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए वोट करने की अपील की

उत्तराखंड जनएकता पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी कनक धनाई के आज रायवाला में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ एक बुजुर्ग के हाथो संपन्न हुआ। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सीमित लोगों ने उपस्थिति दर्शाकर कनक का स्वागत किया।
इस अवसर पर कनक धनाई ने अपने चुनावी अभियान को एक बार फिर लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि यह मेरी मातृभूमि है और अपनी मातृभूमि के लिए युवाओं को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के विकास में चंद गिने चुने लोगों के हस्तक्षेप पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक आम लोगों की सुध नही लेते है। नही तो आज क्षेत्र में बेरोजगारी, महाविद्यालय का अभाव जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को भटकना पड़ता।
कनक धनाई ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करते हुए 15 साल के राज को समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता को एक बार युवा प्रत्याशी को मौका देना चाहिए। एक ही व्यक्ति के सत्ता में बने रहने से क्षेत्र का विकास नही हो पा रहा है। हमें क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए 15 साल के राज को समाप्त करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन के लिए वोट करना है।
इस मौके पर स्थानीय लोगो ने कनक धनाई को आर्शीवाद देते हुए उनके राजनीतिक जीवन के मंगल की कामना की।