युवा अपनी ऊर्जा समाजहित में लगाए तो देश बन सकता है विश्व गुरूः प्रकांत कुमार

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा और डाटा कंप्यूटर ऋषिकेश के तत्वावधान में आज स्वामी विवेकानंद की 158वी मनाई गई। मुख्य वक्ता प्रकान्त कुमार (प्रदेश-सह संयोजक युवा मोर्चा) ने कहा कि युवा अवस्था में हम अपने अंदर ऐसे विचार लाए।

जिससे कि हमारा सर्वांगीण विकास हो सके इसी से देश के साथ-साथ समूचे विश्व का विकास संभव है क्योंकि किशोरावस्था से युवावस्था तक जो ऊर्जा हम अनावश्यक कार्यक्रमों में लगाते हैं उसको यदि समाज हित में लगाएं तो हमारा देश विश्व गुरु बन सकता है।

कार्यक्रम में डाटा कंप्यूटर से प्रबंधक मुकेश अग्रवाल, पूर्व जिला मंत्री अक्षय खेरवाल, पूर्व नगर मंत्री दुर्गेश कुमार, अनिकेत, सागर शर्मा, प्रदीप शर्मा, शुभ गुप्ता आदि छात्र मौजूद रहे।