डैमेज कंट्रोल में जुटा हाईकमान, ज्योति रौतेला को महिला कांग्रेस की कमान

कांग्रेस हाईकमान चुनाव में डैमेज कंट्रोल की भूमिका बनाने लग गया है। लैंसडाउन विधानसभा से अनुकृति गुसाई रावत का टिकट फाइनल होने के बाद उठ रहे विरोध के स्वर को दबाने के लिए हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने ठीक चुनवा से पहले महिला संगठन को मबजूत करने के लिए इस विधानसभा से कांग्रेस नेत्री ज्योति रौतेला को महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही चार वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी बनाये गए हैं। जिनमें कमलेश रमन, अलका पाल, भागीरथी बिष्ट, मनोरमा डोबरियाल शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सरिता आर्य के बीजेपी में जाने से महिला प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली था। वहीँ ज्योति रौतेला को जिम्मेदारी देने के बाद पार्टी ने एक तरह से एडजस्टमेंट करने की कोशिश की है। क्योँकि ज्योति रौतेला का कार्यक्षेत्र लैंड्सडौन रहा है। बाकी चार अन्य को जो जिम्मेदारी दी गयी हैं वे भी बरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पदाधिकारी रही हैं।