विस भीमताल को आपदा प्रभावित विधानसभा घोषित करे सरकार-लाखन सिंह नेगी

जिला पंचायत सदस्य दाड़िम व विधायक प्रत्याशी-2022 लाखन सिंह नेगी ने आज जनसभा के जरिए राज्य सरकार से भीमताल विधानसभा को आपदा प्रभावित विधानसभा घोषित करने की मांग की। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सही तरीके से आंकलन कर उचित मुआवजे की मांग भी की। इस मौके पर लाखन सिंह नेगी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया तथा युवा एकता मंच विधानसभा भीमताल का गठन भी किया। लाखन नेगी ने रामलीला मैदान से तिकोनिया होते हुए कई सूत्रीय मांगों को लेकर पदयात्रा भी निकाली। 
जिला पंचायत सदस्य व विधायक प्रत्याशी-2022 लाखन सिंह नेगी ने भीमताल स्थित रामलीला मैदान में आज बड़ी संख्या में मौजूद मातृशक्ति, बुजुर्गों व युवाओं को संबोधित किया। लाखन नेगी ने कहा कि अक्टूबर में प्राकृतिक आपदा का कहर भीमताल विधानसभा पर सबसे ज्यादा बरपा है। इस आपदा में कई लोगों ने अपनों को खो दिया। किसी ने अपनी जिंदगीभर की कमाई गंवा दी। किसी का आशियाना बह गया। कहा कि भीमताल विधानसभा के हर एक परिवार को इस आपदा से कुछ न कुछ नुकसान हुआ है। मगर, अफसोस की बात है कि जो उम्मीद पीड़ितों ने अपने स्थानीय जनप्रतिनिधि व विधायक से की थी। उन्हें मायूस ही होना पड़ा। विधायक आपदा की घड़ी में भीलोगों के आंसू पोंछने तक नहीं आये। राज्य सरकार से भी कोई खास मदद नहीं मिली। लाखन नेगी ने राज्य सरकार से भीमताल विधानसभा को आपदा प्रभावित विधानसभा घोषित किए जाने की मांग की। साथ ही नुकसान का सही तरीके से आंकलन कर उचित मुआवजे की भी मांग की। 
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ पुष्पा नेगी, दीपा लोधियाल, आनंदी हर्नवाल, पूजा थापा, पूनम देवी, भगवती नयाल, जानकी देवी, प्रियंका बिष्ट, शांति बिष्ट, सुनीता आर्य, चंपा बिष्ट, देवकी बिष्ट, टीकम खोलिया, कृष्ण पाल, लक्ष्मण बिष्ट, वीरेंद्र रूवाली, डॉ कुलदीप जोशी, मदन लाल आदि चारों ब्लॉक से जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

युवा एकता मंच विधानसभा भीमताल का किया गठन 
जिला पंचायत सदस्य व विधायक प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी ने जनसभा के दौरान ही युवा एकता मंच विधानसभा भीमताल का भी गठन किया। उन्होंने कहा कि यह मंच विधानसभा के युवाओं के लिए एकता का परिचायक होगा। कहा कि इस मंच युवाओं की आवाज को बुलंद करेगा। इस मंच के जरिये युवाओं को अपनी बात रखने के लिए एक मंच मिलेगा। इस मौके पर भीमताल के 1200 से अधिक युवाओं ने एकता मंच की सदस्यता भी ग्रहण की। 

पदयात्रा के जरिए उठाये कई अहम विषय
जनसभा के बाद लाखन नेगी के नेतृत्व में रामलीला मैदान से डाठ होते हुए वापस रामलीला मैदान तक पदयात्रा का भी आयोजन किया गया। पदयात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेते हुए कई अहम विषय उठाकर सरकार से मांग की। पदयात्रा के दौरान मातृशक्तियों, बुजुर्गों व युवाओं के हाथों में तख्तियां देखने को मिली। इनमें भीमताल में कुमाऊॅं यूनिवर्सिटी का तीसरा कैंपस खोलने, लॉ कॉलेज खोलने, पहाड़ों में प्राधिकरण द्वारा किये जा रहा शोषण बंद करने, भीमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णाेद्धार, पौराणिक मंदिरों को धार्मिक पर्यटन के रूप में पहचान मिलने, कोविड मुआवजे से वंचित रह गए रजिस्टर्ड चालक, बोट चालक, होटल व्यवसायी, होम स्टे, ट्रेवल्स, कैटरिंग, टैंट व्यापारी को मुआवजा देने की मांग, चारधाम की तर्ज पर उत्तर भारत के एकमात्र देवगुरु वृहस्पति मंदिर को पहचान मिलने, नई सीवर लाइन बिछाने, राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सकों की नियुक्ति, अग्निशमन केंद्र खुलने, भीमताल में पार्किंग, रोडवेज बस स्टेशन, गांवों तक सड़कों का जाल, न्याय पंचायत स्तर पर वैज्ञानिक खेती, न्याय पंचायत स्तर पर सामुदायिक केंद्र खोलने, न्याय पंचायत स्तर पर ही खेल मैदान का निर्माण, ओखलकांडा राजकीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था, झीलों का सौंदर्यीकरण आदि मांग प्रमुख रही।