आदर्श विधानसभा का जायजा लेने पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर

ऋषिकेश।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गढवाल कमिश्नर विनोद शर्मा गुरूवार की शाम डोईवाला पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र के अधिकारियों व जनता से संवाद किया। ट्रेचिंग ग्रांउड पर अपनी सहमति देते हुए उन्होंने इसका विस्तार करने और बेहतर करने के लिये सुझाव दिये। कहा कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ट्रेनिंग के लिये श्रीलंका भेजा जायेगा। डोईवाला चौक पर पहुंचने के बाद उन्होंने लोगों से उनकी समस्यायें सुनी। भाजपा के वरिष्ठ नेता करन बोरा ने सुझाव दिया कि डोईवाला चौक का सौन्दर्यीकरण किया जाये।हाईमास्क लाइटें लगायी जायें। साडा के अधिकारी जीसी गुणवंत को निर्देशित किया।
भाजपा नेता प्रवीण कन्नौजिया और विजय बख्ज्ञी ने सुलभ शौचालय को नगर पालिका के अधीन लाने और सौंग नदी के पुल के पास साडा द्वारा निर्मित पार्क का जीर्णोद्वार करने की बात रखी। ब्लाक सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए नेशनल हाइवे, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली, पेयजल, साडा, नगरपालिका, जिला पंचायत के अधिकारियों के अलावा एसडीएम डोईवाला को क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने व विधानसभा क्षेत्र के विकास का ब्लू प्रिंट जल्द तैयार शासन को सौंपने की बात कही। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता करन बोरा, भाजपा जिला महामंत्री संजीव सैनी , रामेश्वर लोधी, भानियावाला मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र मनवाल, गोर्वधन ममगांई, पंकज शर्मा, सतेन्द्र चौधरी, रोहित क्षेत्री, मनोज काम्बोज, मंजू चमोली, अनिल पाल, राजकुमार, दरपान सिंह बोरा, एसडीएम शालीनी नेगी, एएसपी लोकेश्वर सिंह, साडा के सचिव गुणवंत,कोतवाल राजेश साह, खंड विकास अधिकारी समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।