कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बारिश और बढ़ती ठंड में भी किया प्रचार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के आवाहन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी वर्षा के बीच विधानसभा ऋषिकेश के गुमानीवाला ग्राम सभा के भागीरथी कालोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जयेन्द्र रमोला ने बताया कि भारी वर्षा व कड़कड़ाती ठंड के बावजूद हमारे कार्यकर्ता लगातार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं जिसके तहत विधानसभा में विभिन्न ग्रामसभाओं में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। आम जनमानस का कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है जिसमें मातृशक्ति,युवा सभी कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं। रमोला ने बताया कि क्षेत्र के विधायक द्वारा ग्राम सभाओं में विकास के नाम पर ग्रामीणों को ठगा है, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र ना होना, स्कूल जर्जर हालत में है, कहीं सड़के पड़ी है तार-तार, यही है इनके क्षेत्र का विस्तार।
कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए ज़िला सचिव लक्ष्मी उनियाल ने बताया कि विधायक को क्षेत्र की जनता से माफी मांगना चाहिए क्योंकि उन्होंने 15 सालो में सिर्फ सत्ता का सुख भोगने में लगा दिए। सड़कों के नाम पर वोट माँगने वाले विधायक गुमानीवाला ग्राम सभा में आकर देखें बरसात में रोड़ों की क्या हालत है, जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है और जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ने का काम करेगी और कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद देगी।
जनसंपर्क के दौरान पिंकी देवी, यशोदा राणा, संतोषी कोठियाल, ममता शाही आदि मौजूद रहे।