विस ऋषिकेश को जीतने को कांग्रेस को मिलेगा पूर्व सैनिकों का आर्शीवादः रमोला

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छिद्दरवाला के पूर्व मेजर वाईबी थापा सहित अन्य पूर्व सैनिकों व उनके परिवार से मिलकर कांग्रेस की जीत का आशीर्वाद लिया और कांग्रेस मजबूती को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पर परिचर्चा की।

रमोला ने विधायक ऋषिकेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पंद्रह साल से केवल मालाएं पहनने के अलावा और दूसरा कोई काम नहीं किया। आज हर व्यक्ति भाजपा सरकार की नाकामियों से आजिज आ चुका है इसीलिए अब गाँव गाँव में लोगों से मिलकर बूथों पर टीमों का गठन के साथ साथ पूर्व सैनिकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अन्य सामाजिक क्षेत्र से जुडे लोगों से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिये तैयारी की जा रही है।
पूर्व मेजर डा० वाई बी थापा ने कहा कि मैने सेना में एक सिपाही के रूप में नौकरी की शुरूआत की और अधिकारी बनकर रिटायर हुआ। आज उम्र के इस पड़ाव में भी बिना सरकार की मदद के मैं व मेरी पत्नी कई वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहे हैं और अब सबको मिलकर कांग्रेस को सहयोग कर ऋषिकेश से कांग्रेस प्रत्याशी को विधानसभा भेजने का काम करना चाहिये।

पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री गजेन्द्र विक्रम शाही, पूर्व सैनिक धीरज थापा, पूर्व सैनिक कुंवर सिंह गुसाँई, केके थापा, शबनम थापा, एली थापा, रीता रौथाण, मनु थापा आदि मौजूद थे।