कांग्रेस संगठनात्मक चुनावः चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में बूथ अध्यक्षों सहित डेलीगेटों का हुआ चयन

कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के मद्देनज़र महानगर कांग्रेस ऋषिकेश के ब्लॉक चुनाव अधिकारी राकेश नेगी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों की के चयनों के लिये सर्वसम्मति पत्र सौंपा गया।

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में ब्लॉक चुनाव अधिकारी राकेश नेगी ने कहा कि कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत आज महानगर ऋषिकेश के बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों के चुनाव के लिये सर्वसम्मति से नाम लेकर निर्वाचित घोषित किये गये। इसके पश्चात द्वितीय चरण में ब्लॉक अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य का चुनाव होगा।

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है इसके तहत इसमें चुनाव किये जा रहे हैं और आज रायवाला कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के बूथ अध्यक्षों, बूथ डेलीगेटों व ज़िला सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया जिसकी सूची चुनाव अधिकारी को सौंपी गई और जल्द ही ब्लॉक अध्यक्ष सहित ब्लॉक कार्याकारिणी का चुनाव किया जायेगा।

महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि सर्व सम्मति से सभी कांग्रेस जनों ने ब्लॉक चुनाव अधिकारी राकेश नेगी को बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों के चुनाव का प्रस्ताव दिया गया।

कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, विजय पाल रावत, प्रदेश सचिव मदन कुमार शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, पार्षद राकेश मिया, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, राहुल रावत, धर्मेंद्र गुलियाल, पार्षद मनीष अरविंद जैन प्रवीण जैन, रुकम पोखरियाल, दौलत चौहान शर्मा, बुरहान अली, इमरान सैफी, योगेश शर्मा, त्रिलोकी नाथ तिवारी, सुमित त्यागी, गौरव राणा, नीरज चौहान, पार्षद राधा रमोला, सरोज देवराडी, रोशनी, विमला रावत, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, सावित्री देवी, सूरज बिश्नोई, मॉटी आदि मौजूद रहे।