राजकीय चिकित्सालय में कांग्रेस ने बांटी एनर्जी ड्रिंक

कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में जूस व पानी की बोतलें वितरित कर लोगों को कोरोना से हराने के लिए प्रेरित किया।

राजपाल खरोला ने बताया कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग को अगर कहीं इलाज मिलता है तो वह सरकारी अस्पताल में मिलता है और यह भी सत्य है की सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का हमेशा अभाव रहता है। यही हालात ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल के भी हैं डॉक्टर हैं रात दिन सेवाएं दे रहे हैं लेकिन मशीनों व सुविधाओं का अभाव है।

राजपाल खरोला ने क्षेत्रीय विधायक और सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ऋषिकेश सरकारी अस्पताल की अब याद आ रही है जब सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं और ना जाने कितने लोग इन सुविधाओं के अभाव में बहुत अधिक पैसा खर्च करने के लिए मजबूर हो चुके हैं अगर क्षेत्रीय विधायक और सांसद को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय की याद पहले आ जाती तो अब तक सैकड़ों लोगों को वह तमाम सुविधाएं मिल पाती जो उन्हें अभी तक नहीं मिल पा रही है

कहा कि मैं ईश्वर से यह भी प्रार्थना करता हूं के जल्द से जल्द हमें इस कोरोना नामक बीमारी से निजात मिल सके।