कांग्रेस ने स्पीकर पर कोविड गाइडलाइन के दुरूपयोग का आरोप लगा थाने में दी तहरीर

कांग्रेसियों ने रायवाला थाना में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ तहरीर दी। पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि एक ओर पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना है। जिसके चलते स्कूल, कॉलेज सहित तमाम शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं। तीसरी लहर में बच्चों पर अधिक खतरा होने की संभावनाएं जताई जा रही है। ऐसे में बीते रोज क्षेत्रीय विधायक द्वारा राइंका छिद्दरवाला में कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों को बुलवाया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं हुआ। इस कार्यक्रम के जरिए कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन हुआ है।

एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया। इसलिए इस मामले में क्षेत्रीय विधायक और स्कूल प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, जिला महामंत्री गोकुल रमोला, प्रधान ध्यान सिंह असवाल, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, वीरेन्द्र सिंह, भगवती सेमवाल, राकेश कंडियाल, हरि राणा, दीपा चमोली, अलका क्षेत्री, रविन्द्र राणा, सतीश रावत, कुंवर सिंह गुसाईं, धीरज थापा, राकेश गौड, रूकम पंवार, दीपक नेगी, मोहन सिंह डोबलियाल, रोशन ब्यास, राकेश रावत, आर्यन गिरी, नूतन गिरी, हरभजन सिंह चैहान, हिम्मत कलूडा, पूर्व चन्द रमोला, गब्बर कैन्तुरा, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र रावत आदि शामिल थे।